राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेयरी ने 58 रनों से जीता,मैन ऑफ द मैच विक्रम को मिला
दलसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में स्वर्गीय राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेयरी इलेवन एवं आसिफ इलेवन चकबहाउद्दीन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चकबहाउद्दीन की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिमूर्ति डेयरी ने निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम की तरफ से अरशद ने सर्वाधिक 47 रन, कन्हैया ने 43, अमन अहमद 35 एवं विक्रम ने 29 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में नवीन और अभिषेक को 2-2 विकेट एवं नीतीश, अभिषेक, संतोष व अमन ने 1-1 विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी चकबहाउद्दीन की टीम 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इस प्रकार से त्रिमूर्ति डेयरी ने इस मैच को 58 रनों से जीत लिया।
चकबहाउद्दीन के बल्लेबाजों में अमन ने 43 रन, संदीप ने 19, मुख्तियार ने 11 रन बनाए। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी में विक्रम और कलीम ने 2-2 एवं कुंदन, करण, कन्हैया व नितेश ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच त्रिमूर्ति डेयरी के खिलाड़ी विक्रम हुए जिन्हें किसान संघ के सचिव गोवर्धन राय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी, वार्ड पार्षद इमरान शकील, आजाद, मनीष पाठक आदि अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया।
मैच के दौरान अम्पायर के रूप में नफीस हैदर और पंकज कुमार थे। ऑनलाइन स्कोरिंग रूपक ऋषभ ने एवं ऑफलाइन स्कोरिंग का कार्य समीर ने किया। वहीं गुरुदेव कुमार पटेल एवं मो. राजन की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर आयोजक बाजार समिति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार, कप्तान मो. चाँद, नवनीत कुमार, सुभाष कुमार, शशि सिंह, नीतीश, शशि राज, रॉकी, सितारा, सफरुल, कुंदन, अमन सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।