Thursday, January 23, 2025
Patna

NH-722 पर धूं-धूं कर जल गया स्कूल वैन,सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा,टला बड़ा हादसा

Patna;छपरा-मुजफ्फरपुर NH-722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहों चौक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक निजी स्कूल के वैन में अचानक आग पकड़ लिया। हालांकि वैन बच्चों को छोड़कर चालक वैन को सोनहों चौक पर खड़ा करके कुछ काम कर रहा था। इसके बाद अचानक उसमें आग की लपटें निकलने लगी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें पूरी गाड़ी को अपने आगोश में लेकर जलाकर खाक कर दिया।

 

 

ग्रामीणों ने काफी सूझबूझ से भीषण हादसे को टाला। स्थानीय लोग आग को बुझाने का प्रयास किए, लेकिन बढ़ते आग के बीच गाड़ी के टंकी के फटने या किसी अनहोनी के भय से दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। करीब आधे घंटे तक वैन भयंकर तरीके से जलता रहा बाद में ग्रामीणों ने काफी सूझबूझ से उस पर पानी डालकर काबू पाया। घटना मंगलवार के शाम का बताया जा रहा है।

 

टल गया बड़ा हादसा

 

सोनहों चौक पर मंगलवार जो वैन धूं-धूं कर जल गई। उसमें कुछ मिनट पहले ही दर्जनों मासूम बच्चे स्कूल से अपने घर जा रहे थे। जिस वक्त आग लगी उस समय भारी भीड़ थी। इस भीषण हादसे को लेकर काफी चिंतित हो गए। वह गाड़ी के पास जाकर बच्चों को देखने लगे। मगर आग लगने के बाद चालक बाहर निकाला और उसने बताया कि वैन में कोई बच्चा नहीं है। जो मासूम बच्चे थे उनको घर को छोड़कर वह स्कूल की ओर जा रहा है।

 

तभी इसमें आग लग गई, तब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। लोग यह कहते नहीं थक रहे थे कि जिस तरह से इस वैन में भीषण आग लगी। एक पल में ही आग की लपटें पूरे वैन को अपने आगोश में ले लिया था। अगर इसमें बच्चे होते तो आज बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी गाड़ी और बिना फिटनेस वाहनों से बच्चों को ढोते हैं। स्कूल संचालक ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर निजी स्कूलों की हालत यह है कि उनके पास जो गाड़ी है वह इतने कमजोर हो गए हैं कि उनमें चलना हर वक्त खतरा से काम नहीं है। न तो उस वाहन का इंश्योरेंस होता है और न ही फिटनेस होता है। नियमित उस वाहन का जांच भी नहीं होता है। ऐसे में जो बच्चे उस वैन से अपने स्कूल आते-जाते हैं वह हर पल खतरे में ही रहते हैं। अगर स्कूल की गाड़ी का नियमित रूप से जांच हो, फिटनेस हो तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!