Sunday, December 22, 2024
Patna

Samsung Galaxy;पहली बार 6000 रुपये से कम हुआ Samsung का दाम,5000mAh बैटरी से है लैस फोन

Samsung Galaxy । Smartphone; Patna.डेस्क। एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो सैमसंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं।पहली बार सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को 6 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सैमसंग के इस फोन पर सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं-

 

Galaxy F04 स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर

 

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की खरीदारी Samsung Axis Bank Signature credit card से करते हैं तो 2500 रुपये तक केऑफ का फायदा ले सकते हैं।Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की खरीदारी Samsung Axis Bank Infinite Credit Card से करते हैं तो 10% ऑफ का फायदा ले सकते हैं।

 

 

Galaxy F04 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Samsung Galaxy F04 फोन  को कंपनी Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले- Samsung Galaxy F04 फोन 6.5 इंच की HD Display के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Samsung Galaxy F04 फोन 4GB+4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- Samsung Galaxy F04 फोन को कंपनी 13MP + 2MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है।

बैटरी- Samsung Galaxy F04 फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।

Disclaimer- Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की कीमत और डिस्काउंट डील खबर लिखे जाने के दौरान देखी गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फोन की डील में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी पर खरीदारी की सलाह दी जाती है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!