Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur:जन्मदिन पर युवकों ने हथियार लहराते हुए किया हर्ष फायरिंग,पुलिस ने हथियार के साथ 2 को किया गिरफ्तार

Samastipur:हथियार का प्रदर्शन करना एक जुर्म है,इसे लेकर पुलिस भी काफी एक्टिव है,मामला samastipur जिले के पटोरी की है। जंहा पुलिस ने बहादुरपुर पटोरी से रोहित कुमार उम्र 19 वर्ष पे० शिव कुमार महतो एवं शिवनाथ कुमार उम्र 24 वर्ष पे० स्व० सिंघेश्वर राय दोनो सा०-बहादुरपुर पटोरी, थाना पटोरी को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया कि,जिसके पास से दो देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतुस एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है ।

इस संबंध मे पटोरी डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया की दिनांक 01.01.2024 को पटोरी थाना अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर पटोरी के रोहित कुमार पे० शिव कुमार महतो के द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम-लगुनिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनके द्वारा आग्नेयास्त्रो का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग किया गया। जिसका विडियों सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा था। उक्त वायरल विडियों पर संज्ञान लेते हुए उपरोक्त रोहित कुमार पे० शिव कुमार महतो को जब हिरासत में लिया गया तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ और उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक और देशी पिस्टल बरामद किया गया।

उपरोक्त अपराधकर्मी के पास से उसका मोबाईल फोन बरामद हुआ। जिसमे आग्नेयास्त्रो के साथ उसका कई फोटो भी पाया गया और उसने इस संबंध में अपनी संलिप्पता भी स्वीकार किया। छापामारी के क्रम में इस घटना में संलिप्त उसके साथी शिवनाथ कुमार पे० सिंघेश्वर राय को भी गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त रोहित कुमार के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-पु०नि० प्रवीण कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष पटोरी थाना,पु०नि० सह अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पटोरी थाना,पु०अ०नि० कुमारी पार्वती चौधरी,स०अ०नि० मनोज कुमार सिंह, पटोरी थाना के शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!