Wednesday, January 22, 2025
CareerSamastipur

“समस्तीपुर; किसान का बेटा सांतनु बना एसडीएम,लोगो ने दिया बधाई

समस्तीपुर।success Story;हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत निवासी विनय कुमार सिंहके पुत्र सांतनु कुमार ने सिंचाई विभाग में एसडीएम बनकर क्षेत्र को गौरवांवित किया है। सांतनु को यह सफलता 2022बीपीएससी परीक्षा परिणाम में 153वां रैंक लाने पर मिली है।सांतनु ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वसगे-संबंधियों को दिया है। बताया जाता है कि सांतनु के पिताखेती-बाड़ी के साथ एलआईसी एजेंट का काम करते हैं।

वहींमां प्राईवेट शिक्षक का काम करती है। सांतनु की सफलता परपूर्व विधायक राजकुमार राय, वरीय राजद नेता रामनारायणमंडल उर्फ बच्ची मंडल, पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेतासुभाषचंद्र यादव, पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता, व्यवसाई मुकेशचौधरी, दूधपुरा के मुखिया कैलाश महतो, रणवीर कुमार,सिकंदर आलम ने बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!