Samastipur;पुलिस ने अपराध की साजिश रचते 3 बदमाश को हथियार के साथ पकड़ा,सीएसपी लूटकांड का खुलासा,टैब बरामद
Samastipur;समस्तीपुर के बंगरा पुलिस ने शनिवार रात कोठिया पुल के पास लूट की साजिश रच रहे बदमाशों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए।गिरफ्तार बदमाश की पहचान पातेपुर वैशाली के जगदीश पासवान उर्फ जितेंद्र पासवान, रोहित कुमार और मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के राजापुर गांव के मो. आबाब के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा के अलावा दो गोली, मोबाइल और सीएसपी से लूटा गया टैब बरामद किया गया है।
पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
एएसपी संजय पांयेड ने बताया कि रात बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के पास कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। इस दौरान खदेड़ कर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश के पास से हथियार और गोली बरामद की गई। इसके अलावा दो मोबाइल आधार कार्ड,एटीएम आदि भी बरामद की गई।
सीएसपी लूट का हुआ खुलासा
एएसपी ने बताया कि पूछाताछ के दौरान बदमाश जगदीश पासवान ने स्वीकार किया कि गत 14 दिसंबर की संध्या में शनिचरा घाट नुन नदी के किनारे एक समूह संचालक के साथ लूट पाट इसी लोगो ने किया था। लूट के दौरान 1. 71 लाख नकद के अलावा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, सैमसंग कंपनी का टैब, बायोमेट्रिक चार्जर व एक मोबाइल मिला था। पकड़ाने के डर से मोबाइल फेंक दिया।
एटीएम कार्ड को पैसा निकालने तथा आधार कार्ड को सिम निकालने के लिए अपने पास रख लिए। टैब तथा अंगूठा लगाने वाला मशीन को अपने घर के पीछे छुपा कर रख दिया है। एएसपी ने कहा कि जगदीश पासवान के निशानदेही पर टैब तथा बायोमेट्रिक मशीन को भगवानपुर कैजु स्थित जगदीश पासवान के घर के पीछे से बरामद किया गया।