Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“Samastipur पुलिस को मिलेगा 26 गाड़ियां,डायल 112 का गांवों तक होगा विस्तार,15 मिनट के अंदर पहुंचेगी

Samastipur जिले में डायल 112 का विस्तार सभी गांव तक किया जाएगा। जिले के सभी थानों में 112 नंबर की टीम होगी। जो किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत लोगों की मदद के लिए पहुंचेगी।जिले के सभी गांव में यथाशीघ्र मिले इसके लिए जिला पुलिस को बहुत जल्दी 26 वाहन मिलने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। बहुत जल्दी वाहन जिला पुलिस को उपलब्ध हो जाएगा।

पुलिस की 112 नंबर टीम
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की डायल 112 सेवा के पहले चरण की सफलता को देखते हुए इसकी सेवा में विस्तार की स्वीकृति दे दी गयी है। दूसरे चरण में इसकी सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए समस्तीपुर जिले में भी 26 वाहन और 5 मोटरसाइकिल आ रही है। पहले चरण में जिले को 9 ईआरवी उपलब्ध कराये गये थे।

15 मिनट के अंदर मिलेगा रिस्पॉन्स

समस्तीपुर की ईआरवी का काफी बेहतर परफॉरमेंस रहा है। यहां की ईआरवी को एक कॉल पूरा करने में औसतन 10-15 मिनट से भी कम का समय लग रहा है। प्रति माह समस्तीपुर की ईआरवी को 1000 से अधिक कॉल मिलते हैं। इनमें मारपीट, आपसी विवाद, शराब आदि से जुड़े हुए प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा दुर्घटनाओं से जुड़े कॉल भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। डायल 112 की सेवा जिले में जुलाई 2022 में पुलिस, मेडिकल व अग्नि संबंधी क्विक सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गयी थी। तब से यह सेवा समस्तीपुर जिले में 24 घंटे उपलब्ध है।

एक वाहन के लिए 12 पुलिसकर्मी

एक वाहन के लिए 12 अधिकारी/कर्मी प्रतिनियुक्त हैं। 08-08 घंटे के रोस्टर में एक वाहन पर कम से कम चार का सशस्त्र बल उपलब्ध होते हैं। इनमें 01 ड्राइवर, 01 अधिकारी/हवलदार व 02 कांस्टेबल हैं। सभी वाहनों में वायरलेस कॉम्यूनिकेशन सिस्टम के अलावा जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल समेत अन्य आधुनिक उपकरण लगे हैं।

26 वाहन की गई थी मांग 26 की मिली स्वीकृति

एसपी ने बताया कि समस्तीपुर में पहले चरण में डायल 112 का परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है। दूसरे चरण में इसके विस्तार के लिए 26 वाहनों की मांग मुख्यालय से की गयी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। सभी गांवों में डायल 112 की सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक 26 वाहन और 5 मोटरसाइकिल आने की संभावना है। वाहन उपलब्ध होते ही यह सेवा सभी थानों में शुरू कर दी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!