Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Samastipur;पटोरी ने सीवान को 3 के मुकाबले एक गोल से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

Samastipur;शाहपुर पटोरी.स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व फुटबॉलर स्वर्गीय कामेश्वर राम की स्मृति में प्रोफेशनल यंग स्टार क्लब पटोरी एवं टाउन कल्ब सिवान के बीच फुटबॉल एकदिवसीय मैच का आयोजन किया गया।पीएफसी द्वारा आयोजित रोमांचक मुकाबले में खेल के सातवें मिनट में सिवान के रक्षा पंक्ति से हेंड के बाद मिली पेनल्टी को पटोरी के किशन पटेल ने गोल कर बढत दिलाया। आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पटोरी के सोनू ने 31वें एवं मुकेश ने 33 वें में मिनट में गोल कर पटोरी को 3-0 से बढ़त दिलाई ।

 

मध्यांतर के ठीक पहले सिवान के राजा ने एक गोल कर अंतर को कम किया। गोल रहित दूसरे हाफ में दोनों टीम ने अच्छे तालमेल का प्रदर्शन किया। मुकाबला का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका सुमन,उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी,प्रभाष राय, मुखिया नविता कुमारी, श्याम सुंदर शर्मा, वशिष्ठ राय बशिष्ठ,राजन शर्मा, मिथिलेश सिंह आदि अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

 

खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिवान के राहुल एवं बेस्ट 11 पटोरी के सुशांत को मिला। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।

 

निर्णायक की भूमिका आदित्य कुमार लाला, कोमल कुमारी एव अनुष्का कुमारी ने निभाया। वही आंखों देखा हाल सचिन व मणिग्रीव सुना रहे थे। मौके पर मोहन ठाकुर, जितेंद्र राय, चंदेश्वर राम, हरेराम पटेल, विकास कुमार, मोना ठाकुर, अनिल कुमार

Kunal Gupta
error: Content is protected !!