Thursday, November 21, 2024
Samastipur

Samastipur News;बुजुर्ग दंपति पर फेंकी तेजाब,रेफर; पेंशन में बंटवारे को लेकर विवाद

Samastipur News;समस्तीपुर के वारिसनगर थाना के रहुआ गांव में रविवार रात दरवाजे पर आग ताप रहे बुजुर्ग दंपति पर तेजाब फेंका गया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घायल टीपू सुल्तान ठाकुर (75) और उनकी पत्नी गायत्री देवी( 70) परिवार वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

 

बेटे सुधांशु ठाकुर ने बताया कि वह तीन भाई हैं। बड़ा भाई अरविंद ठाकुर मंदबुद्धि है, जबकि छोटा संतोष ठाकुर है। तीनों भाई में आपसी बंटवारा हो चुका है। इनके पिता इन्हीं के साथ रहते हैं। जिस कारण अक्सर इनका छोटा भाई संतोष घर में तमाशा करता रहता है। वहीं इसके ससुर पटोरी थाना क्षेत्र के नंदनी गांव निवासी सुबोध ठाकुर आकर परिवारों के बीच झगड़ा बढ़ा देते हैं। इनका छोटा भाई जमीन के साथी अब रिटायर पिता के पेंशन में भी बंटवारे की मांग कर रहा है। इनके पिता शिक्षक से रिटायर हुए हैं।

 

छोटे बेटे और उसके ससुर पर आरोप

 

आरोप है कि रात उनके माता-पिता दरवाजे पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई संतोष के ससुर एवं उनके साथ आए पांच सात लोगों ने उन पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। उनका छोटा भाई भी वहां से फरार हो गया। चिखने चलाने की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तो बुजुर्ग दंपत्ति को तत्काल वारिसनगर पीएचसी में भर्ती कराया । जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया सदर अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 

 

मंझले बेटे ने छोटे भाई पर आरोप लगाया है।

सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी है। नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के बयान के लिए पदाधिकारी को भेजा गया था ।हालांकि तब तक परिवार के पटना रवाना हो गए थे। घायलों का बयान दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!