Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर: मुथूट फाईनांस कर्मी से लूट कांड मे पुलिस ने लूटी बाईक के साथ 3 बदमाश को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के पुसा थाना अन्तर्गत मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मुथूट फाईनांस कर्मी के साथ हुये लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूटी गयी एच०एफ०डीलक्स मोटरसाईकिल, मुथूट माईकोफाइनांस कंपनी का कागजात, वादी का अधार कार्ड एवं कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद हुई है।

 

 

इस संबंध मे डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मोरसंड गाँव से मोईक्रोफाइनांसकर्मी समूह का पैसा कलेक्शन कर अपनी मोटरसाईकिल जा रहा था इसी क्रम में उक्त कर्मी जैसे ही मोरसंड काली मंदिर चौक के आगे बढ़ा की पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर कलेक्शन का 82260/-रूपया नगद एवं मुथूट फाइनांस कंपनी का कागजात एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक- सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था। एस०आई०टी० द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में लूटी गयी एच०एफ० डीलक्स मोटरसाईकिल, लूटे गये कंपनी के कागजात एवं कांड में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

 

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया गया कि इनलोगों को मोरसंड गाँव में एक मुथूट फाइनांस कर्मी के द्वारा प्रत्येक दिन समूह का पैसा करीब 01 लाख रूपया कलेक्शन कर शाम में मोटरसाईकिल से अकेले जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी। जिसके बाद तीनों ने मिलकर एक योजना बनायी एवं योजना के तहत 02-03 दिन तक ये लोग उक्त कर्मी का रेकी करते रहे एवं मौका पाकर दिनांक 09.01.2024 को इनका एक साथी गाँव से ही उक्त कर्मी पर नजर बनाये हुये था एवं मोरसंड काली मंदिर से आगे घात लगाये अपने साथियों को फोन से जानकारी दे रहा था। जैसे ही कर्मी गाँव से निकला और मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप पहुँचा तो कर्मी के साथ मारपीट घटना को अंजाम दिया गया था।

 

गिरफ़्तार अपराधी का नाम /पताः-

दीपक कुमार पे०-शिवकुमार भंडारी सा०-मोरसंड डीह, थाना-पूसा, सिंटू कुमार पे०-स्व० अशोक मलाकार, सा०-मोरसंड डीह, थाना-पूसा,अमन कुमार पे०-राजेश सिंह, सा०-पूनास, थाना-कर्पूरीग्राम, जिला-समस्तीपुर। बरामदगी-कांड में लूटी गयी एच०एफ० डीलक्स मोटरसाईकिल, कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल,लूटा गया कम्पनी का कागजात, वादी का आधार कार्ड

 

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:-

संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर,पु०नि० चंद्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष पूसा थाना,पु०अ०नि० उमेश कुमार मंडल,परि०पु०अ०नि० श्रेया कुमारी,परि०पु०अ०नि० प्रियरंजन कुमार, स०अ०नि० गोरख सिंह, सि0-813 अरविंद कुमार,तकनीकी शाखा, सि०-केशव कुमार मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!