समस्तीपुर;मजदूर की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर गुस्साए लोग, थाने का किया घेराव;घंटों हंगमा
समस्तीपुर.राजस्थान के जयपुर में पिछले दिनों समस्तीपुर जिले के वारिसनगर के एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार शव को लेकर वारिसनगर के पुरनाही पहुंचे थे। शव देखने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया था। साथ ही इस मामले में परिजन का बयान भी लिया था। मृतक मजदूर सुभाष कुमार पुरनाही गांव के अखिलेश राम का बेटा है। उसे गांव का ही ठेकेदार जयपुर ले गया था। बताया गया कि गुरुवार को लोगों को सूचना मिली की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और थाने पर पहुंच कर घेराव शुरू कर दिया। साथ ही वासिनगर-हथौड़ी पथ को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई।
जीरो-जीरो एफआईआर की कॉपी ली तब खत्म किया जाम
जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा नियम सगंत कानूनी कार्रवाई करने की बाते लोगों से कही लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रामपुर विशुन पंचायत के मुखिया अरुण कुमार भगत, भाकपा माले नेता जीवछ पासवान, मुखिया अरमान पांडेय, पवन कुमार राय , माले नेता चंद्रवली पासवान सहित अन्य लोग पंहुचे। उन्हे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उक्त कांड मे की गई प्राथमिकी की कांपी सौंपी गई। उसके बाद उनलोगो के द्वारा आक्रोशित लोगों को थाना के तरफ से की गई कार्रवाई की कॉपी दिखाई गई। तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।जाम करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इधर जाम की सूचना पर बीडीओ अजमल परवेज, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो.खुशबुद्दीन, खानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
जयपुर में हुई थी मौत
पुरनाही गांव निवासी अखिलेश राम का 20 साल के बेटे सुभाष कुमार राम को गांव के ही ठेकेदार करीब छ: माह पूर्व मजदूरी करने के लिए जयपुर ले गया था। वहां 14 जनवरी को उसकी मृत्यु हो जाने पर ठेकेदार द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से शव को पुरनाही गांव भेजा गया था। 15 जनवरी को शव पहुंचने पर परिजन ठेकेदार पर उक्त युवक का हत्या करने का आरोप लगा रहे थे।
वही थानाध्यक्ष द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता ने गांव के ठेकेदार शंकर महतो पर मजदूरी मांगने पर बेटे को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष निरंजन ने बताया कि लोग गलतफहमी के शिकार हो गए थे। उक्त मामले मे 00 प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जयपुर भेजा जा रहा है।