Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;रामायण काल से जुड़ा श्री रामपुर अयोध्या गांव, प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीरामपुर अयोध्या के ठाकुरबाड़ी पर जश्न की तैयारी

समस्तीपुर.अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्सवी माहौल है। ऐसे में रामायण काल से जुड़े जिले पूसा प्रखंड स्थित श्रीरामपुर अयोध्या गांव भला कहां पीछे रह सकता है। इस गांव में 22 जनवरी को रामजानकी ठाकुरबाड़ी पर भव्य भंडारा का आयोजन होगा और गांव के लोग दिवाली मनाएंगे। किदवंती है कि विश्वामित्र बक्सर स्थित आश्रम से राम-लक्ष्मण के साथ जनकपुर सीता स्वयंवर में शामिल होने के लिए जाने के दौरान इस गांव में रात्रि विश्राम किया था। स्वयंवर के बाद जब अयोध्या से बारात जनकपुर जा रही थी तो इस दौरान भी बारात इस गांव में रुकी थी।

 

एतिहासिक जुड़ाव को देखते हुए इस पावन अवसर पर गांव के लोग 22 जनवरी को यादगार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अभी गांव के ठाकुरबाड़ी में साफ सफाई का कार्यक्रम चल रहा है।

 

 

गांव में शिक्षाविद् डॉ. नवल किशोर चौधरी बताते हैं कि युगों -युगों से बुजुर्गों के द्वारा जो कहानी बताई जा रही है कि उसके अनुसार यक्ष की रक्षा के लिए विश्वामित्र राम लक्ष्मण को ले जाते समय उनका यक्ष स्थल बक्सर में था। इसी दौरान सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ था। जिसमें राम- लक्षमण को लेकर विश्वामित्र इसी रास्ते जा रहे थे। कहा जाता है कि उस दौरान विश्वामित्र राम -लक्षमण के साथ इस गांव में रुके थे।

 

 

अयोध्या से निकली बारात भी इस गांव में रुकी थी

 

गांव के संजीव रंजन बताते हैं कि गांव की भौगोलिक स्थिति भी इसे प्रमाणित करती है। बक्सर से सीधा रास्ता भी जनकरपुर के लिए इसी गांव से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि कहानी यह भरी है कि स्वयंवर के बाद जब अयोध्या से राजा दशरथ बारात ले कर जनकरपुर जा रहे थे तो इस दौरान इसी गांव में बारात में शामिल लोगों ने विश्राम भी किया था।

 

22 को क्या होगा गांव में आयोजन

 

गांव के रामजानकी ठाकुर बाड़ी पर सुंदर कांड के बाद भंडारा का आयोजन रात तक होगा। वहीं लोग रात में पूरे गांव में दिवाली मनाएंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी चल रही है। ठाकुरबाड़ी की साफ सफाई का कार्य चल रहा है। जहां पर भंडारा का आयोजन होगा। जिसमें दूसरे गांव के लोगों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!