Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;12 वीं में एडमिशन फी लिए जाने पर नाराज हुए छात्र,पांच घंटे तक सड़क जाम

समस्तीपुर में 12वीं में एडमिशन के नाम पर एडमिशन शुल्क लिए जाने से नाराज गांधी स्मारक दामोदर हाई स्कूल के छात्र शनिवार को आक्रोशित होकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान छात्रों ने बंधार चौक पर आगजनी कर हथौड़ी रोसरा मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि इंटर में एडमिशन के नाम पर छात्रों से गलत रूप से एडमिशन चार्ज लिया जा रहा है। हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि इन छात्रों से 11वीं में एडमिशन के लिए पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा राशि नहीं ली गई थी। जिस कारण इंटर में लोगों से एडमिशन राशि ली जा रही है।

 

क्यों आक्रोशित हुए छात्र

 

आक्रोशित छात्रों का कहना था कि टेन प्लस टू में एडमिशन के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों से एडमिशन चार्ज लिया जा रहा है जबकि छात्रों को दशम में एडमिशन के लिए भी कोई चार्ज नहीं लिया गया था। स्कूल प्रशासन गलत कमाई की नीयत से छात्रों से एडमिशन चार्ज ले रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आक्रोशित छात्र एडमिशन फीस लेने वाले स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पहुंचे पुलिस ने हस्तक्षेप कर छात्रों को शांत कराया, तब जाकर करीब 5 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। ‌ बाद में पुलिस पदाधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच भी की।

 

क्या बोले प्रधानाध्यापक

 

स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार राय ने कहा पूर्व प्रधानाध्यापक के द्वारा 12वीं में छात्रों से एडमिशन शुल्क नहीं लिया गया था ।जो अब नामांकन शुल्क छात्रों से लिया जा रहा ।इसी को लेकर छात्र हंगामा कर रहे । स्कूल प्रशासन द्वारा नियम संगत कार्रवाई की जा रही है छात्रों से अवैध राशि नहीं ली जा रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!