Sunday, December 22, 2024
Samastipur

समस्तीपुर डीएम ने किया मेडिकल कॉलेजका निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

समस्तीपुर ।सरायरंजन.प्रखंड के नरघोघी स्थित श्रीरामचिकित्सा महाविद्यालय सहअस्पताल का उद्घाटन आगामी 21जनवरी को माननीय मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा।इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहीहै। गुरुवार को डीएम योगेंद्र सिंह नेश्रीराम जानकी चिकित्सामहाविद्यालय सह अस्पताल कानिरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देशदिये। 

 

उन्होंने हेलीपैड, वैरकेटिंग,पार्किंग, वॉलेंटियर पास आदि परविस्तार से चर्चा की। मौके पर एसपीविनय तिवारी एडीएम अजय कुमारतिवारी, सदर एसडीओ दिलीपकुमार, सदर डीएसपी संजय कुमारपांडेय, बीडीओ नीतू प्रियदर्शनीगुप्ता, सीओ पंकज कुमार झा, थानाअध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रोजेक्टमैनेजर शुभम सिंह आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!