Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर DM ने निर्माण कार्य पर रोक लगा जांच के दिये आदेश,घटिया सामग्री से स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण पर बिफरे

समस्तीपुर :- समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईएल) से कराए जा रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर कर्पूरीग्राम के भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। 

 

निरीक्षण दौरान इस भवन निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे ईंट की गुणवत्ता प्रथम दृष्ट्या सही नही पाई गई। ईंट का रंग सफेद दिख रहा था।

 

निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने के कारण तत्काल निर्माण कार्य पर जिला पदाधिकारी के द्वारा रोक लगा दी गई है। वहीं दो दिनों के अंदर इसकी जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश सिविल सर्जन समस्तीपुर एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल समस्तीपुर को दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!