Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;बाइक और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर,युवक की मौत,एक घायल

समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बाइक और टैंकर के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कल्याणपुर बूट्टा चौक निवासी रामसागर दास का पुत्र जितेंद्र कुमार दास 35 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि जख्मी इसी गांव के बिटल दास का बेटा हरिदास 30 वर्ष बताया गया है।

 

 

गंभीर रूप से जख्मी हरिदास को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया है। ‌उधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उधर घटना के विरोध में लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।

 

घटना के संबंध में मृतक जितेंद्र कुमार का पिता राम सागर दास ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही हरिदास के साथ बाइक पर सवार होकर चौक के एक चाय दुकान से निकला था। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रही है टैंकर ने ठोकर मार दी। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों युवक को उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिदास की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। परिवार के लोग उसे लेकर डीएमसीएच रवाना हो गए हैं। ‌

 

पारिवारिक सदस्यों के बीच मचा कोहराम

 

उधर घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुट गए बताया गया कि जितेंद्र को तीन बच्चा हैं। जितेंद्र के पिता राम सागर ने बताया कि उसका बेटा राजमिस्त्री का काम करता था। जिसे परिवार का भरण पोषण हो रहा था।

 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

 

कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौका पर भेजा गया है लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया है। जाम के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को समझा बूझकर सड़क समाप्त कराया गया। शव को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!