Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“Samastipur;विभूतिपुर में तेल टैंकर से 4842 बोतल शराब बरामद,पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Samastipur;विभूतिपुर.थाना क्षेत्र के फुलवरिया छितनारी के पास बांसबाड़ी से विभूतिपुर पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक छह चक्का तेल टैंकर से 142 कार्टन में 4842 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही तेल टैंकर को भी जब्त किया है। इस मामले में पुसअनि विमल कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है।

इसमें कहा गया है कि 9 जनवरी की रात्रि गुप्त सूचना मिलने के बाद स्थलों पर छापेमारी करने पहुंचने पर फुलबरिया छितनारी ढ़ाला के समीप बांसबाड़ी में एक तेल टैंकर देखा गया। पुलिस गाड़ी की रोशनी देखकर कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे। उसका पीछा करने पर घने कोहरा का लाभ उठाकर सभी भागने में सफल रहे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!