Saturday, December 21, 2024
SmartphonePatnaTechnology

Oppo Reno11 Pro 5G की सेल हुई शुरु,आज मिल रहा इतना सस्ता,कम में खरीदें नया फोन

Oppo Reno11 Pro 5G Smartphone; Technology News;ओप्पो ने हाल ही में भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno11 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno11 5G और Oppo Reno11 Pro 5G को लॉन्च किया है।आज यानी 18 जनवरी से Oppo Reno11 Pro 5G की पहली सेल लाइव हो चुकी है। अगर आप भी बढ़िया कैमरा क्वालिटी और स्लीक डिजाइन वाले फोन को खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो इस फोन की पहली सेल से जुड़ी जानकारियां चेक कर सकते हैं।

Oppo Reno11 Pro 5G को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, पहली सेल में एक्सचेंज ऑफ के साथ 4000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। पहली सेल में Oppo Reno11 Pro 5G को 35999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Oppo Reno11 Pro 5G की कहां से करें खरीदारी

Oppo Reno11 Pro 5G को आप फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑफिशियल ऐप से खरीद सकते हैं। बता दें, अभी इस सीरीज का प्रो वेरिएंट ही खरीदा जा सकेगा। कंपनी बेस वेरिएंट के लिए 25 जनवरी को पहली सेल लाइव करेगी।

Oppo Reno11 Pro 5G फोन की खूबियां
Oppo Reno11 Pro 5G को कंपनी ने Mediatek Dimensity 8200 Processor के साथ पेश किया है। 
Oppo Reno11 Pro 5G फोन 6.7 इंच Full HD+ Display के  साथ आता है। 
Oppo Reno11 Pro 5G फोन 12 GB RAM और 256 GB ROM के साथ लाया गया है।
Oppo Reno11 Pro 5G फोन 50MP + 8MP + 32MP कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
Oppo Reno11 Pro 5G फोन 4600 mAh Battery के साथ आता 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!