Friday, November 22, 2024
Patna

1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं,भाई की नौकरी गई..दर्द सुनाते Manish Kashyap ने सरकार से दागे कई सवाल

Manish Kashyap पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 दिसंबर को यू-ट्यूबर त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप 9 महीने बाद बेउर जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के बाद एक बार फिर से वह बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं। वह लगातार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

 

लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह अपना दर्द सुनाते नजर आ रहे हैं। 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं: मनीष कश्यप का दर्द वीडियो में वह कह रहे हैं कि अरे क्यों किए मेरे साथ ऐसा, मुझे जेल डालते, मेरे परिवार के साथ ऐसा क्यों किया? मेरे परिवार को क्यों परेशान किए? मेरे भाई की नौकरी छूट गई।

 

मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं मैं: मनीष कश्यप
मैं आज कम से कम 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं। मेरा परिवार और मेरा भाई जब माफी मांगने गया तो आपलोगों ने कहा भगा दो इसे। मेरा परिवार डर गया था क्योंकि आपलोगों ने मेरे ऊपर NSA लगा दिया था। आपलोगों ने मुझे भारत का सबसे बड़ा अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि एक कुरुक्षेत्र श्रीकृष्ण ने हरियाणा में बनाया था और एक कुरुक्षेत्र मैं बिहार में बनाऊंगा।

जानें क्यों जेल गए थे मनीष कश्यप
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने NSA लगा दिया था। उनपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!