Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur;समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर आरपीएफ की कार्रवाई,चेन पुलिंग करने के आरोप में 21 लोग गिरफ्तार

Samastipur;समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ की कार्यवाही के बाद रविवार को इस खंड पद यात्रा करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। चेन प्लेन के कारण ट्रेन अक्षर लेट हो जाया करती है जिसे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर आए दिन ट्रेनों को चेन पुलिंग कर विभिन्न स्टेशनों पर अथवा रेल करो के बीच रोक लिया जाता है। जिससे ट्रेन अक्सर लेट हो जाया करती है। हाल ही में चेन पुलिंग करने से रोकने पर किशनपुर स्टेशन के पास कुछ लोगों ने दरभंगा समस्तीपुर इंटरसिटी पर पात्रा भी किया था।

 

लोगों द्वारा लगातार की जा रही चेन पुलिंग को देखते हुए आफ द्वारा इस स्थान पर विशेष अभियान की शुरुआत की गई अभियान के तहत शादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को विभिन्न ट्रेनों में तैनात किया गया। इस दौरान चेन पुलिंग करने वालों पर पहली नजर रखते हुए उन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर होने वाले यात्री संबंधी अपराधी और परेशानियों के रोक थाम, के लिए आरपीएफ द्वारा एक विशेष टीम को सादे कपड़ों में आर्म्स के साथ लगातार ट्रेनों में गुप्त निगरानी के लिए लगाया गया था।

 

 

चैन पुलिंग करने वाले यात्रियों के अलावा, महिला बोगी, दिव्यांग बोगी, में आनाघिकृत रूप से यात्रा करते, अवैध वेंडिंग करते हुए, 50. व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें चैन पुल करने के आरोप में 21व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध वेंडिंग में 14लोगो, महिला कोच में यात्रा करते 14लोगों, दिव्यांग कोच में 13. लोगो को , अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में मे 02 लोगो को पकड़ा गया है।

 

ट्रेन पर पथराव करने का आरोपी भी धराया

 

आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी पर हायाघाट स्टेशन पर मारपीट और पथराव करने वाले आरोपी मोहमद फैयाज जो पश्चिमी बिलासपुर वार्ड 5 का रहने वाला है । जिसके विरुद्ध आरपीएफ द्वारा डुगडुगी पीटकर कुर्की का इश्तहार इसके घर पर चिपका या था । कुर्की वारंट के डर से रेलवे कोर्ट समस्तीपुर में आत्म समर्पण कर दिया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!