Sunday, November 24, 2024
Dalsinghsarai

समपार फाटकों के स्थान पर आरओबी अथवा आरयूबी का निर्माण जारी,दलसिंहसराय,पटोरी,मोहद्दीनगर एवं विद्यापति धाम में 4 FOB का होगा निर्माण

दलसिंहसराय।सोनपुर मंडल में कई स्थानों पर जरूरतों को चिन्हित करते हुये समपार फाटकों के स्थान पर आरओबी अथवा आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है।मंडल में हाल के वर्षों में कई आरओबी , आरयूबी तथा कम ऊंचाई वाले सब-वे (LHS) का निर्माण पूरा किया गया है तथा कई निर्माणाधीन हैं जो निम्न हैं: 

 

#LHS- सोनपुर-छपरा कचहरी सेक्शन के बीच सीमित ऊंचाई के सबवे (12):

 

सोनपुर- परमानन्दपुर:- LC No. 3A

सोनपुर- परमानन्दपुर:- LC No. 8C

नयागाँव– सीतलपुर:- LC No. 10 D

नयागाँव – सीतलपुर:- LC No. 12 C

अवतरनगर- बड़ागोपाल:- LC No. 22C

अवतरनगर- बड़ागोपाल:- LC No. 24 C

बड़ागोपाल- गोल्डिनगंज :- LC No. 29 C

गोल्डिनगंज- छपरा:- LC No. 34C, 35C, 36C, 37C, और 38C.

 

इसके अतिरिक्त मंडल के अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी एलएचएस के निर्माण हो रहे हैं:

 

बछवाड़ा-विद्यापति धाम:- LC No. 5

बछवाड़ा- विद्यापति धाम:- LC No. 6

मोहिउद्दीननगर- विद्यापति धाम:- LC No. 10

बछवारा-साठाजगत खंड के समपार सं- 25 पर सीमित ऊंचाई के सब- वे का निर्माण।

कुर्सेला- बखरी- LC No. 5H, 5I & 5J.

बखरी – काढ़ागोला रोड – LC No. 5B, 5C & 5D

काढ़ागोला रोड – सेमापुर- LC No. 4A, 4B, 4C & 4E

 

#FOB(4): दलसिंहसराय,शाहपुर पटोरी,मोहद्दीनगर एवं विद्यापति धाम में 04 अदद FOB का निर्माण।

 

#कार्य प्रगति पर LHS- सोनपुर-छपरा कचहरी सेक्शन के बीच सीमित ऊंचाई के सबवे (8):

सोनपुर – परमानन्दपुर – LC No. 1A

परमानन्दपुर – नयागाँव: LC No. 10A & 10B

नयागाँव – सीतलपुर: LC No. 10 E, 10 G & 10 H

दिघवारा – बड़ागोपाल: LC No. 18 LHS: समपार संख्या 05F (बखरी – काढ़ागोला रोड ) और 05 (काढ़ागोला रोड – सेमापुर) पर LHS का प्रावधान।

LHS- सोनपुर-छपरा कचहरी सेक्शन के बीच सीमित ऊंचाई के सबवे (8):

सोनपुर – परमानन्दपुर – LC No. 1A

परमानन्दपुर – नयागाँव: LC No. 10A & 10B

नयागाँव – सीतलपुर: LC No. 10 E, 10 G & 10 H

दिघवारा – बड़ागोपाल: LC No. 18.

 

इन सब सबवे के बन जाने से रेलवे लाइन के दोनों ओर के बसावट को काफी सुविधा हो जाएगी और आस पास के ग्रामीण काफी लाभान्वित होंगे।

 

लेवल क्रॉसिंग गेट हटाने से भारतीय रेलवे तथा जनता को लाभ*

 

भारतीय रेल एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लेवल क्रॉसिंग गेट धीरे-धीरे हटा रही है। यह नई पहल भारतीय रेल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और कई लाभ प्रदान करेगी।

 

1. *सुरक्षा में वृद्धि और हादसों का कम होना*: लेवल क्रॉसिंग गेट के हटाने से रेलवे के यात्री और लोगों की सुरक्षा में बहुत बदलाव देखा जा सकेगा। जैसे कि हर साल लोगों की लापरवाही से लेवल क्रॉसिंग के पास कई रेल हादसे होते हैं। इस नई पहल से ऐसी घटनाएं न्यूनतम होंगी।

 

2. *गति और आधुनिकीकरण*: इस पहल से ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और यात्रिओं को अधिक तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा होगी। लेवल क्रॉसिंग गेटों के हटाने से रेलवे के स्थानीय, जिला और अंतरराज्जीय स्तर के ट्रेनों की संरक्षा बढ़ेगी।

 

3. *कार्यप्रणाली में वृद्धि:* लेवल क्रॉसिंग गेट के हटाने से न केवल सुरक्षा का स्तर बढ़ेगा, बल्कि उन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ऐसे इलाकों की साझी सुविधाएं भी विकसित की जा सकेंगी जो पहले संभव नहीं थी जैसे आरओबी तथा आरयूबी ने निर्माण।

 

4. *एनवायरनमेंटल लाभ:* लेवल क्रॉसिंग गेटों के हटाने से यात्रियों के वाहनों से कार्बन अपशिष्टों के उत्सर्जन में कमी आएगी। गाड़ियों को लेवल क्रासिंग पर लंबे समय तक ठहरने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पर्यावरण को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस नए पहल के माध्यम से भारतीय रेलवे सुविधा, संरक्षा तथा पर्यावरण में सुधार करके यात्रियों को एक ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा प्रदान करने को कृतसंकल्पित है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!