Monday, January 6, 2025
Patna

रेल प्रबंधक स्तरीय रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन,कुल 40 कर्मियों को किया गया पुरस्कृत,चलाई जाएगी अमृत परियोजना

पटना।सोनपुर मंडल में आज *”68वां रेल सप्ताह समारोह”* का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंडल से 40 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य/योगदान के लिए *रेल सेवा पुरस्कार, 2023* मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा प्रदान किया गया।विदित हो कि मंडल में वर्ष भर रेल सेवा को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने वाले उक्त कर्मचारियों का चयन मंडल की शाखाओं के अधिकारियों द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर किया जाता है। इस पुरस्कार के स्‍वरूप कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैं।इस अवसर पर सभी रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने सभी को हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि किन्ही कारणों से वर्ष 2023 का रेल सप्ताह समारोह समय पर आयोजित नहीं किया जा सका जिसे हम लोग आज मना रहे हैं ।

 

 

 

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ” यात्रियों को अधिकतम संतुष्टि प्रदान करने हेतु सोनपुर मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जो रेल कर्मियों के कठिन परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा का प्रतिफल है । सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से ही हमारा मंडल निर्धारित सभी लक्षणों को प्राप्त कर रहा है। सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं के दृष्टिकोण से सोनपुर मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयत्न सराहनीय हैं।”उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार समारोह हमारे मेहनती एवं कर्मठ रेल कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने एवं उन्हें आगे भी इसी प्रकार लगन व निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है । भारतीय रेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में प्रत्येक कर्मी का योगदान सराहनीय है । अतः जिन लोगों को यह पुरस्कार मिल रहा है उनकी संख्या भले ही सीमित हो परंतु अन्य कर्मियों का योगदान किसी भी तरह कम नहीं है एवं उन सब के प्रति भी हम उतने ही आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और भी निष्ठा व लगन से कार्य करते हुए वे भी पुरस्कार प्राप्त करने वालों की पंक्ति में अग्रणी में स्थान प्राप्त करेंगे ।

 

 

 

उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि मंडल परिवार को बेहतर सुविधा देने के लिए जैसे हम 16 स्टेशनों में *अमृत परियोजना* चला रहे हैं वैसे ही कार्यालय , अस्पतालों और कॉलोनी को अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है। आने वाले दिनों में इसका असर मंडल कार्यालय एवं सोनपुर अस्पताल से शुरू होकर सभी स्टेशन मास्टर कार्यालय एवं गुड्स कार्यालयों तथा एक-एक कॉलोनी में दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी, स्वच्छ कॉलोनी और बेहतर सुविधाओं पर हमारा ध्यान है जिस पर कार्य शुरू हुआ है ।उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष हमने विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय रेल स्तर पर आठ शील्ड प्राप्त की है परंतु हमें विश्वास है कि इतने प्रतिभाशाली अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से यह संख्या आने वाले सालों में और बढ़ेगी ।

 

 

आगे उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के योगदान एवं लगन से आने वाले समय में हमारा मंडल हर तरफ से पूर्व मध्य रेल तथा भारतीय रेल में अग्रणी रहेगा।उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल की कार्यशैली में सुधार हेतु *नवीन विचार प्रोत्साहन योजना* का शुभारंभ किया गया है ताकि रेल कर्मियों के नवीन विचारों को कार्यशैली में शामिल करते हुए बदलाव का लाभ उठाया जा सके । सोनपुर मंडल में बेहतर कार्य संस्कृति स्थापित करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु एक *अंतर विभागीय कृतज्ञता पुरस्कार* प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है । जिसमें अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर उन विभाग के शाखा अधिकारियों के द्वारा पुरस्कार हेतु नामित किया जाएगा ।

 

अपने संबोधन में मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियां की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मंडल में अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 के बीच *चार बार शत प्रतिशत समय पालन* किया गया जिसमें भारतीय रेलवे में *सोनपुर मंडल को प्रथम स्थान* प्राप्त हुआ है ।साथ ही दिसंबर 2023 के चारों सप्ताह में समय पालन के शीर्ष पर पूर्व मध्य रेल में सोनपुर मंडल अग्रणी रहा ।उन्होंने बताया कि सोनपुर में उपचार के दौरान बहीरंग खंड में 85918 एवं अंतरंग खंड में 3360 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया एवं महिला कल्याण संगठन द्वारा अंतरंग रोगियों के बीच सहायता प्रदान की गई ।उन्होंने यह भी बताया कि महिला कल्याण संगठन द्वारा समाज में कमजोर वर्ग की महिलाओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सहायता शिविर भी लगाया गया ।

 

 

उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक सोनपुर मंडल के अंतर्गत स्थापित सोलर पैनल से लगभग 19 लाख 37000 यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया गया जिससे रेल राजस्व में कुल 63 लाख रुपए की बचत हुई। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/ 5 और 7/8 पर क्रमशः दो तथा एक डेढ़ सौ लीटर वाले वाटर कूलर लगाए गए एवं बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 और 5/6 पर क्रमशः एक-एक लिफ्ट लगाया गया।बरौनी और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट पर एलएचबी कोच की टेस्टिंग हेतु दो दो अदद 750 वोल्ट पैनल स्थापित किया गया ।वित्त वर्ष 23-24 में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य 65.22 ट्रैक किलोमीटर के विरुद्ध अब तक 40 ट्रैक किलोमीटर रेलों का संपूर्ण नविनीकरण किया गया है साथ ही ट्रैक संरक्षण के क्रम में 55961 घन मी ब्लास्टिंग एवं 110 किलोमीटर डीप स्क्रीनिंग भी की गई ।

 

रेल कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु सोनपुर मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा जिम का पुनरुद्धार, पुराने टर्फ विकटों का पूर्ण संरचना तथा नए क्रीज के निर्माण के साथ एक वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कराया गया ।इसी क्रम में इंडोर गेम यथा बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ महिला कर्मियों के बीच खेल खुद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया।

 

 

रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कर्मचारी कल्याण निधि से सोनपुर स्थित ब्लैक ब्यूटी पार्क एवं तिकोना पार्क में ओपन जिम स्थापित किया गया है एवं आठवीं कक्षा में अध्यनरत *रेलकर्मियों के पुत्रियों को 117 साइकिल* प्रदान किया गया।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2023 में रेलगाड़ी/ रेल परिसर को अवांछनीय तत्वों से मुक्त अपराध मुक्त रखने के मद्दे नजर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 13694 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें लगभग 46 लाख रेल राजस्व की वसूली की गई ।

 

मंडल में गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि के कारण रनिंग रूम में ऑक्युपेंसी में बढ़ोतरी को देखते हुए मानसी स्टेशन स्थित रनिंग रूम का विस्तार किया गया।अंत में उन्होंने अपने संबोधन में कर्मचारी यूनियन एवं संगठन को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इनका निरंतर सहयोग हमें मिलता रहा है महिला कल्याण संगठन की भूमिका भी सामाजिक कार्यों में सराहनीय रही है उन्होंने उनको भी अपने संबोधन में धन्यवाद दिया।

 

 

 

इस दैरान सोनपुर मंडल के द्वारा आज *”टैलेंट हंट शो”* का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंडल से 13 कर्मचारी एवं परिजन ने भाग लिया। इसके तहत गायन, वादन एवं नृत्य विधा में प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विजेता कर्मचारियों को मरेप्र महोदय के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में एक *सामूहिक भोज* का आयोजन किया गया, जिसमें मरेप के साथ करीब 200 कर्मचारी, अधिकारी एवं प्रतिभागी बच्चों ने लंच किया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 तथा 2 और सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।समारोह का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी)द्वारा किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!