Wednesday, November 27, 2024
Patna

रणजी ट्रॉफी मैच;छत्तीसगढ़ रणजी टीम पहुंची पटना,बिहार के साथ 12 जनवरी से मुकाबला

पटना।रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में होगा। बिहार की टीम छत्तीसगढ़ से भिड़ेगी। मंगलवार की देर शाम छत्तीसगढ़ की 17 सदस्यीय टीम पटना पहुंची। दो दिन प्रैक्टिस के बाद शुक्रवार को टीम खेलने उतरेगी। रणजी इतिहास में पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी।छत्तीसगढ़ ने अपने पहले मैच में असम को 10 विकेट से हराया था। छत्तीसगढ़ टीम की कमान अमनदीप खरे को सौंपी गई है। शशांक सिंह उप कप्तान है। शशांक सिंह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य भी हैं।

 

पहली बार रणजी ट्रॉफी में कप्तानी संभाल रहे अमनदीप

 

अमनदीप अंडर-19 विश्व कप के भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज अमनदीप खरे पहली बार रणजी ट्रॉफी में कप्तानी संभाल रहे हैं। दो प्रोफेशनल खिलाड़ी एम. रवि किरण और एकनाथ केरकर को भी मौका दिया गया है।

 

छत्तीसगढ़ की टीम इस प्रकार है

 

अमनदीप खरे (कप्तान), अजय मंडल, अनुज तिवारी, आशीष सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, एकनाथ केरकर, गगनदीप सिंह, जिवेश बुट्टी, एम. रवि किरण, रिषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ मजुमदार, सुमित रुईकर, वासुदेव बरेठ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!