Wednesday, January 22, 2025
sportsPatnaSamastipur

“5 जनवरी को बिहार मे रणजी ट्रॉफी मैच, samastipur के वैभव सूर्यवंशी का भी हुआ चयन,अजिंक्य रहाणे कप्तान

Samastipur:पटना।मुंबई रणजी की 15 सदस्यीय टीम पटना पहुंची है। 5 जनवरी को बिहार के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, इसके बाद 12 से 15 जनवरी तक आंध्र प्रदेश से उसका मुकाबला होगा। इसमें भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। अजिंक्य रहाणे लगातार दूसरे सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे।रणजी ट्रॉफी मैच के लिए समस्तीपुर के vaibhav Suryavanshi का भी चयन हुआ है।

टीम में पिछले संस्करण के अधिकांश खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं।वहीं, यशस्वी जयसवाल को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। वो इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। सरफराज खान के छोटे भाई भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय U19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका में है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 1 जनवरी को रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। पृथ्वी घुटने की चोट से अभी तक उबर नहीं सके हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!