Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

रामलखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का उद्घाटन मैच चिरंजीवीपुर ने 90 रनो से जीता

दलसिंहसराय बाजार समिति मैदान में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का बाजार समिति क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजन किया गया.इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव प्रशान्त कुमार पंकज, सब्जी मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो,विजय कुमार यादव उर्फ पहलवानजी आदि अतिथियों ने रिबन काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।

 

 

 

उद्घाटन मैच न्यू स्टार क्रिकेट क्लब चिरंजीवीपुर एवं आदर्श क्रिकेट क्लब लखनपुर तरुआ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया.

टॉस चिरंजीवीपुर की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.निर्धारित 20 ओवर के आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर 148 रनों के लक्ष्य दिया.टीम के बल्लेबाजो में रवि तेजा ने सर्वाधिक 43 गेंदों पर 70 रन बनाए. वहीं सौरभ ने 30 एवं इमरान व बंटू ने 13-13 रन बनाए।

 

 

 

जबकि गेंदबाजी में अंकित कुमार ने 4 विकेट और अजिंक्य,घंटी व रौशन ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में उतरी लखनपुर की टीम 14.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 57 रन ही सिमट गई.इस प्रकार से चिरंजीवी पुर की टीम ने इस मैच को 90 रनों से जीत लिया. टीम के अजिंक्य वत्स ने 15, जुगल 7 एवं राहुल ने 6 रन बनाए। गेंदबाजी में सौरभ ने 4, इमरान ने 3 एवं रणधीर,तेजा और सौरभ ने 1-1 विकेट हासिल किया.मैच के दौरान अम्पायर के रूप में नफीस हैदर और पंकज कुमार थे.ऑनलाइन स्कोरिंग रूपक ऋषभ ने एवं ऑफलाइन नीतीश एवं समीर ने किया. वहीं गुरुदेव कुमार पटेल एवं शशि सिंह की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.मौके पर अवनीश शर्मा,अनिल राय, गोवर्धन राय,डॉ. धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!