राम लखन महतो क्रिकेट कप टूर्नामेंट का चौथा मैच जगधर इलेवन ने मथुरापुर को 4 विकेट से हराया
दलसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में स्वर्गीय राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का चौथा मैच मथुरापुर एवं जगधर इलेवन के बीच खेला गया।मैच में टॉस मथुरापुर ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर 17.5 ओवर में ऑल आउट होकर 80 रन का स्कोर किया। टीम की तरफ से मोनू रॉय ने 17, बाबुल ने 14 एवं सुधांशु ने 9 रन का योगदान दिया। जबकि इनके विरुद्ध गेंदबाजी में अमित और सोनू ने 3-3, चंदन ने 2 एवं गोलू व गुड्डू ने 1-1 विकेट हासिल किए।
जवाब में जगधर इलेवन ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में आदर्श ने 38, मनजीत ने 12 एवं राहुल ने 8 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए मथुरापुर की टीम गोविंद और धीरज ने 2-2 एवं दीपक व सुधांशु ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अमित हुए जिन्हें अतिथि राजेश राय के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ पैक्स अध्यक्ष राजकुमार राय, राजेश राय आदि अतिथियों के द्वारा किया गया। मैच के दौरान अम्पायर के रूप में नफीस हैदर और पंकज कुमार थे। स्कोरिंग रूपक ऋषभ ने किया। वहीं गुरुदेव कुमार पटेल एवं शशि सिंह की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक बाजार समिति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार, कप्तान मोहम्मद चाँद, प्रदीप कुमार, चंद्रज्योति, नवनीत कुमार, सुभाष कुमार, शशि राज, नीतीश, रॉकी, सितारा, सफरुल, कुंदन, अमन सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।