Thursday, January 23, 2025
Samastipur

रेलवे न्यूज़;संपर्क क्रांति,कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट बदले,देख ले लिस्ट

समस्तीपुर.लखनऊ रेलवे मंडल के मौजापुर स्टेशन पर एनआई कार्य को देखते हुए समस्तीपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट को दो दिन यानी 24 व 25 जनवरी के लिए बदला गया है। ताकि रेल यात्रियों को परेशानी नही हो। जानकारी के मुताबिक बरौनी से 24 एवं 25 जनवरी, को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का मार्ग बदल कर दो दिनों तक छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस प्रयागराज जं०-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।

 

नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी,को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल को कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जं०-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

 

 

समस्तीपुर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

इसी तरह दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल को छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं०-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी, को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन को मार्ग बदल कर कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जं०-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं०- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।ग्वालियर से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं०-बनारस-वाराणसी-औड़िहार-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को भटनी-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं०-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2024 खुलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं० एक्सप्रेस का गोण्डा में आंशिक समापन किया जायेगा। लखनऊ जं० से 24 एवं 25 जनवरी, को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं०-बरौनी एक्सप्रेस का लखनऊ जं० के बजाए गोण्डा से आंशिक प्रारंभ किया जायेगा।

 

 

समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन

कटिहार से 24 जनवरी, को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । गुवाहाटी से 24 जनवरी, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!