Wednesday, January 22, 2025
Patna

राहुल आज पहुंचेंगे मालदा:बिहार-बंगाल सीमा तक जाने वाले रूट पर बढ़ी सुरक्षा

पटना।कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 8 बजे कटिहार शहर के मिर्चाईबारी से पद यात्रा करते हुए शहीद चौक, डीएस कॉलेज, प्राणपुर होते बिहार-बंगाल बॉर्डर मालदा में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी कटिहार के जिस रूट से पदयात्रा करते हुए बॉर्डर पार करेंगे उनकी सुरक्षा के लिए अन्य लोगों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया गया है।मालूम हो कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए निकले हुए हैं। 30 जनवरी को वे पूर्णिया में थे। शाम 4:15 में कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव पहुंचे। खेरिया में सड़क किनारे पंडाल में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रात्रि विश्राम किया।

 

पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने ठुमके लगाए

 

राहुल गांधी के कटिहार आगमन पर कांग्रेस की पूर्व विधायक सुनीता देवी और कार्यकर्ताओं ने जमकर ठुमके लगाए। कटिहार जिले में प्रवेश करते ही नेशनल हाईवे-31 के कोढ़ा थानाक्षेत्र के चेथरियापीठ चौक पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत बुके देकर किया।

 

फुटबॉल खिलाड़ियों को देख राहुल ने रोकवाया खाफिला

 

कोढ़ा-कटिहार सड़क मार्ग किनारे स्थानीय खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे। मैच देखकर राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोका। गाड़ी से उतरकर मैदान में पहुंच गए और फुटबॉल मैच देखने लगे। खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए उनलोगों से बात भी की। फुटबॉल को किक भी मारा। खिलाड़ियों के बीच राहुल के साथ फोटो खिंचाने की होड़ मच गई थी।भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोढ़ा के गेड़ाबारी से लेकर नगर निगम क्षेत्र बैनर पोस्टर से पट गया है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरे यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए तोरण द्वार और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं। पूरे जिले में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता में भारी उत्साह है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!