Wednesday, November 27, 2024
Patna

राहुल गांधी की न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार पहुंचेगी, नीतीश-लालू यादव को निमंत्रण

पटना।कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के तहत 29 जनवरी को किशनगंज के इस्लामपुर में प्रवेश करेेंगे। इस दिन इस्लामपुर, किशनगंज में राहुल गांधी की सभा होगी। 30 जनवरी किशनगंज में सभा होगी। 31 को पूर्णिया में राहुल सभा करेंगे। एक फरवरी को कटिहार में सभा होगी। पूर्णिया और कटिहार की सभा के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को आमंत्रण भेजा है।

 

 

राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी परेशान

 

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। उनको जो जनसमर्थन मिल रहा है उससे भाजपा घबराई हुई है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा से बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को दिक्कत हो रही है। असम के शिव मंदिर में राहुल गांधी को जाने से रोक दिया गया। ऐसी घटना साबित करती है कि राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान खड़ा करने की कोशिश कर रही है।

 

लोग महंगाई से परेशान हैं, केन्द्र सरकार रोजगार नहीं दे रही है। कांग्रेस के बैनर, पोस्टर को फाड़ना बीजेपी की हताशा को दिखाता है। राम मंदिर का प्रचार इस तरह से बीजेपी कर रही है जैसे उसी ने मंदिर बनवाया। श्रीराम हमारे भी आराध्य देव हैं।

 

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सात जिलों में होते हुए न्याय यात्रा दो चरणों में गुजरेगी। प्रथम चरण में राहुल गांधी किशनगंज, पूर्णिया अररिया होते हुए बंगाल के कुछ हिस्सों में जाएंगे। उसके बाद वापस आकर भभुआ, कैमूर होते हुए निकलेंगे। पार्टी ने इसके लिए स्थल का निरीक्षण किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें लगे हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!