Sunday, November 24, 2024
Patna

विश्व गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस खान सर को किया गया सम्मानित 

पटना। बिहार के जाने माने खान सर को अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर सम्मानित किया गया ।इस दौरान राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया ।जंहा सभी ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

 

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई।खान सर ने कहा कि स्वामी जी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके दर्शन को अपनाकर हम हर परिस्थिति में सकारात्मक मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

 

 

स्वामी विवेकानंद युवाओं के नेता हैं। उन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से पूरे विश्व को चमत्कृत किया है।आज के भारत की युवा पीढ़ी को उनके संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है। वही यूथ मोटिवेटर मनीष कुमार ने युवाओं को मोटिवेट करते हुए स्वामी विवेकानंद के बताये मार्गो पर चलने की बात कही।वही कंकरबाग स्थित विश्व गायत्री कार्यालय के द्वारा खान सर को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा व मिथिला विधि विधान से सम्मानित किया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!