Thursday, January 23, 2025
Patna

“BPSC 68वीं मे प्रियांगी मेहता बनी टॉपर:टॉप 10 में 6 लड़किया अभ्यर्थी;767 अभ्यर्थियों में 322 हुए सफल

BPSC;पटना.बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिसमें प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं। वहीं, टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।इस परीक्षा में सेकेंड टॉपर अनुभव, थर्ड टॉपर प्रेरणा सिंह, चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें स्थान पर सौरभ रंजन, छठे स्थान पर आसिम खान, सातवें स्थान पर अंजली प्रभा, आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नवम स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांशा रही हैं।

बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा की टॉपर बनीं प्रियांगी मेहता।
कुल 767 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें कुल 322 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हुए हैं। BPSC के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि के तहत 400, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति के 13, अत्यंत पिछड़ा कोटि से 122, पिछड़ा वर्ग से 120 और पिछड़ा वर्ग की महिला कोटि में 16 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।BPSC 68वीं मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 867 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे। इस परीक्षा में करीब 3 हजार 500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 324 पदों के लिए ली गयी थीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!