Friday, January 24, 2025
Samastipur

Samastipur;युवती के अपहरण के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार,लंबे समय से है फरार

Samastipur; जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डुमरी उत्तरी पंचायत के बघड़ा गांव में पिछले दिनों हुए एक अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर मंगलवार को पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। ‌ पुलिस द्वारा ढोल बजाए जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

 

इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने ढोल बजाकर लोगों को इकट्ठा किया और बताया कि गांव का पुरुषोत्तम कुमार लड़की अपहरण के मामले में आरोपी है। वह पुलिस से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा है। अगर उसने एक माह के अंदर पुलिस के सामने अथवा कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।

 

क्या है पूरा मामला

 

ओपी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया की एएसआई बृज किशोर सिंह और एएसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में पटोरी थाना कांड संख्या 197/22 के प्राथमिकी अभियुक्त पुरुषोत्तम कुमार पिता मनोज के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया गया है। .ओपी अध्यक्ष ने बताया की पुरुषोत्तम कुमार पर प्राथमिक की दर्ज होने के बाद भागे फिर रहा है। न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई किया है। अपहरण के मामले में उसे प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से यह लगातार फरार चल रहा था जिस कारण कोर्ट वह बढ़िया पदाधिकारी द्वारा लगातार इसकी गिरफ्तारी को लेकर निर्देश जारी किया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!