Tuesday, December 17, 2024
Patna

प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव:9 से 23 जनवरी तक रूकेगी ट्रेनें

पटना।सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 357वें जन्म उत्सव के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे ने पटना साहिब स्टेशन को एक बड़ा तोहफा दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने सोमवार को एक आदेश जारी कर यह सार्वजनिक किया है कि मंगलवार 9 जनवरी से आगामी 23 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर अप एवं डाउन की 20 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव यहां 2 मिनट के लिए किया गया है।

 

 

केंद्रीय मंत्री से किया था आग्रह

 

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी पटना पहुंचे थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर पटना साहिब स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव करवाने का आग्रह किया था। बताया जा रहा है कि इस आग्रह को केंद्रीय मंत्री सरदार हरप्रीत सिंह पुरी ने गंभीरता से लेते हुए तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब कमेटी को यह विश्वास दिलाया था कि प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर ट्रेनों का ठहराव के लिए वे रेल मंत्री से आग्रह करेंगे।

 

 

रेल मंत्री ने इस पर अपनी हरी झंडी देते हुए प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर 20 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव करने का निर्देश जारी किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, लुधियाना, कोलकाता, केरल, सिक्किम, अमृतसर से आने वाली सभी प्रमुख प एवं डाउन ट्रेनों का ठहराव 9 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा, जो 23 जनवरी तक रहेगा।इससे सिख समुदाय के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!