Wednesday, January 22, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट पर डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय ने जमाया कब्जा

दलसिंहसराय दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव के 12 वीं स्मृति में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन रविवार को वूमेन सॉकर दलसिंहसराय व डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।

मैच शुरू होने से पूर्व विभूतिपुर विधायक अजय कुमार,पार्टी के राज्य सचिव ललन सिंह,अवधेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता,डॉ.डी एन. सिंह,मंत्री सचिव विधान चंद्र,सुनील कुमार,सुधीर कुमार सहित कई अतिथियो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत किया.शुरुआत गोल डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय ने वूमेन सॉकर दलसिंहसराय पर पहला गोल 10 नम्बर की जर्सी गंगा ने दागी एबं दूसरा गोल 16 नम्बर की जर्सी में सानिया ने।


जबाब में वूमेन शॉकर एकेडमी के 6 नम्बर की जर्सी में समन ने गोल दागी मैच के इस मुकाबले में डायमण्ड क्लब ने वूमेन शॉकर एकेडमी को 2-1 से पराजित कर यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.मैच में रेफरी की भूमिका में मुन्ना मुस्ताक ,गोविंद कुमार एवं संदीप कुमार थे. आये अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विधायक अजय कुमार ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए.हार जीत लगी रहती है.दोनों टीमों कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सब को चौका दिया. वही उन्होंने आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहाँ कि इतने संख्या में पहुँचे खेल प्रेमी को देखने से पता चलता है कि आज भी लोगों के दिलो में खेल जिन्दा है।


मैच में एडवा राज्य नेत्री नीलम देवी अरविंद केजरीवाल,कुन्दनं पासवान,अर्जुन राय,जमील अख्तर,रविशंकर कुमार,गोविंद यादव,विशाल कश्यप,उत्सव जयसवाल,कैलाश राय,नवनीत कुमार,लालू कुमार , अरविंद राय,रविशंकर कुमार,अखिलेश राय,अरविंद साह,नवल कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

error: Content is protected !!