Friday, January 10, 2025
CareerDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के लाल ने किया कमाल,BPSC पास कर श्रवण बने वित्त विभाग में सहायक अंकेंक्षक अधिकारी

दलसिंहसराय के युवक किसी से कम नहीं है.यहाँ के युवाओं में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है,बस उसे निखार कर सामने लाने की जरूरत है.दलसिंहसराय प्रखण्ड क्षेत्र के नगरगामा निवासी श्रवण कुमार चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।bpsc

श्रवण का चयन सहायक अंकेंक्षक अधिकारी (राजपत्रित) वित्त विभाग के पद हेतु किया गया है.श्रवण की सफलता पर उनके पिता विनोद कुमार चौधरी सहित स्वजनों में खुशी जाहिर कर बताया कि शुरू से मेधावी श्रवण कुमार पूर्व में पंचायती राज विभाग में अंकेक्षक के पद पर सफलता प्राप्त किया था.श्रवण ने विधि महाविद्यालय,समस्तीपुर से सत्र 2016-19 में एलएलबी की शिक्षा पूर्ण कर तैयारी में जुट गए।

वहीं श्रवण की सफलता पर नगरगामा के उप मुखिया रोशन कुमार चौधरी,अधिवक्ता एस के राय,हिमांशु कुमार झा सहित कई लोगों ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!