Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय से नहीं चली एक भी बस,बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा,राहगीर परेशान,नए सड़क दुर्घटना कानून को हड़ताल जारी

दलसिंहसराय। सरकार द्वारा बनाए गए नए सड़क दुर्घटना कानून को लेकर बस और ट्रकों के चालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया है.जिसका असर दलसिंहसराय में भी देखने को मिल रहा है.नए कानून के विरोध में बस स्टैंड मे गाड़ी खराकर निजी बस चालक हड़ताल पर चले गए हैं.वही छोटे वाहन, ट्रक वाहनों के चालकों के द्वारा सुबह से ही एन एच 28 सरदारगंज चौराहा को जाम कर परिचालन ठप कर दिया.आम यात्री इस भीषण ठंड में कई तरह की परेशानियां का सामना करने को मजबूर हैं. दूसरे दिन बस स्टैंड से एक भी बस रवाना नहीं हुआ.यात्री बस स्टैंड आने के बाद परेशान होकर अपने घर वापस लौट गए।

 

जाम कर रहे ट्रक चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन को लेकर नई परिवहन नीति में बड़ा बदलाव किया गया है.धारा 304A के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर चालकों और परिचालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जो चालकों के साथ-साथ बस संचालकों को भी रास नहीं आ रहा है.इसी के खिलाफ सभी बस,ट्रक और टैंकर ड्राइवरों ने हड़ताल की शुरुआत किया है.जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

चालकों का कहना है कि वाहन चालकों की मानें तो कोई वाहन चालक जान बूझ कर दुर्घटना नहीं करना चाहता.यदि दुर्घटना हो जाती है तो बड़े वाहन चालक का कसूर बताया जाता है.चालकों से दुर्घटना हो जाती है और वह मौके पर मौजूद रहता है तो भीड़ उसके साथ मारपीट करती है.उनके साथ हिंसक घटना का डर बना रहता है.भीड़ के रौद्र रूप से बचने के लिए मजबूरीवश चालकों को अपना गाड़ी व सामान छोड़कर मौके से भागना पड़ता.ऐसे में नए कानून के तहत बस या ट्रक चलाना काफी मुश्किल हो जाएगाl

चालकों की मांग का बस एसोसिएशन ने किया है समर्थन, दिनभर यात्री हुए परेशान।

बस एसोसियन अध्यक्ष ने बताया कि परिवहन विभाग के नए नियम के कारण सभी बस व ट्रक चालक 1 जनवरी तक हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार की नई नीति के कारण बस व ट्रकों के परिचालन में काफी परेशानी हो सकती है। अगर चालक हड़ताल पर रहेंगे तो हमारी बसें भी खड़ी रहेगी। सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। आम जनता के हितों को देखते हुए सरकार को नए नियम को वापस लेने के साथ-साथ पुराने नियम को बहाल कर देना चाहिए। बस एसोसिएशन ने भी चालकों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया है।

सुबह से एक भी बस नहीं हुई रवाना जिससे आवाजाही करने वाले वाहन जाम में फंसे

दलसिंहसराय बस स्टैंड से प्रतिदिन पटना, मुज़्ज़फरपुर दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, दिल्ली समेत अन्य जिलों के लिए 150 से ज्यादा बसें रवाना होती है। सोमवार से बस संचालकों के द्वारा नए कानून को लेकर जारी हड़ताल के कारण एक भी बस दलसिंहसराय से किसी जगह के लिए रवाना नहीं हुई। हालांकि साल का दूसरा दिन होने के कारण इक्का-दुक्का लोग ही बस स्टैंड पर पहुंचे थे। लेकिन, न, हड़ताल के कारण उन्हें भी मायूस होकर लौटना पड़ा। बसों की हड़ताल के कारण से छोटी दूरी का सफर, करने वाले यात्री ऑटो से सफर करते देखे गए। वहीं, मंगलवार को जिले से एक भी बस पटना, या अन्य जगहों के लिए रवाना नहीं हुई है। आम दिनों में लोगों से गुलजार रहने वाला बस स्टैंड में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।

error: Content is protected !!