Sunday, November 24, 2024
Samastipur

नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने कहा- परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए हुआ कैबिनेट में फेरबदल

समस्तीपुर ।बिहार मे नितीश कैबिनेट में हुए फेरबदल को लेकर नए शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए रिअरेंजमेंट किया गया है।

 

राज्य में सभी तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसको लेकर सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिए संसाधनों का विकास लगातार किया जा रहा है। नए शिक्षकों की लगातार बहाली की जा रही है। आने वाले दिनों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर हो, इसके लिए काम किया जाएगा।शिक्षा मंत्री बनने के बाद रविवार को समस्तीपुर पहुंचे आलोक कुमार मेहता ने कहा जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है, जिसका आज उद्घाटन हुआ।

 

 

हम सब भगवान को मानने वाले हैं

 

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, भगवान कन कन में बसे हैं। हम सब भगवान को मानने वाले लोग हैं। किसी के बुलावे पर क्या, जब मन होगा, अयोध्या जाएंगे। इस कार्यक्रम का तो सभी शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं। झूठ और फरेब को विभिन्न माध्यमों से बार-बार बोला जा रहा है।

 

बिहार में विपक्ष बेरोजगार

 

अचानक मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष बेरोजगार है। व्यवस्था में फेर बदल व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए किया जाता है। हमें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। शिक्षा विभाग में पहले भी अच्छा काम हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसे और बेहतर किया जाएगा। अभी और नए शिक्षकों की बहाली होनी है। नए विद्यालयों के भवनों का भी निर्माण होगा। ताकि, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बेहतर से बेहतर शिक्षा ले सकें।नए शिक्षा मंत्री ने कहा कि समस्तीपुर में मां जानकी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है। इससे बड़ी भक्ति और साधना कुछ हो ही नहीं सकता है। इशारों में उन्होंने कहा कि भाजपा तो सिर्फ भगवान के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!