साईकिल नही मिलने पर नौवीं की छात्रा ने की खुदकुशी,फंदे से लगाई फांसी
पटना।गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव की 9वीं की सनकी छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। उसने अपने दादा से नई साइकिल की मांग की थी। दादा जब साइकिल नहीं दिला सके तो उसने बेजा हरकत को अंजाम दे दिया। इस घटना से हर कोई सकते में है।
वही छात्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर में में जब काफी देर तक शिल्पी सोने के बाद भी नहीं जागी तो घर के लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन जब पुकारे जाने का कोई जवाब नहीं मिला तो उसकी बहनों ने उसके कमरे में जा कर देखा तो वह साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर वह लटकी हुई थी। इस पर सभी लोग रोने चिल्लाने लगे। इस बीच गांव के लोग भी जुट गए। लोगों ने देखा और उसे उतारा तब तक काफी देर हो चुकी थी।
छात्रा के पिता रामविलास राम ने पुलिस को बताया कि शिल्पा कुछ दिनों से साइकिल के लिए जिद कर रही थी। उसने कुछ दिन पहले अपने दादा से कहा था तो उन्होंने हामी भरी थी। लेकिन वे दिला नहीं पाए। मंगलवार को वह फिर से साइकिल की मांग की तो हमलोग कुछ जवाब नहीं दे पाए। इस पर वह कमरे सोने जाने की बात कहते हुए चली गई। हमें ऐसा अंदेशा है, कि साइकिल खरीदने से असमर्थता जताने पर उसने ऐसा कदम उठाया है। शिल्पा चार बहनों एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। गांव वालों का कहना है कि रामविलास मजदूरी करता है। उसके दादा भी बुढ़ापे में कुछ न कुछ मजदूरी कर लेते हैं। परिवार किसी तरह से चल रहा था। इधर उप थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस छात्रा की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर भूलन यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया शव को देखने के बाद आत्महत्या का ही मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि छात्र के गले में निशान है।