आरबी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह, वक्ताओं ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के नेता
दलसिंहसराय।रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई। डॉ. सुनील ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि स्वामी जी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके दर्शन को अपनाकर हम हर परिस्थिति में सकारात्मक मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, संजय कुमार सुमन,अभय कुमार सिंह, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रोमा सेराज, शिवानी प्रकाश, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद, डॉ. मिथिलेश कुमार आदि ने आज के दिवस के महत्व एवं प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के नेता हैं। उन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से पूरे विश्व को चमत्कृत किया है।
आज के भारत की युवा पीढ़ी को उनके संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है। इस कार्यक्रम के साथ ही विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना गया।मौके पर महाविद्यालय के पूर्व स्वयं सेवक अरुण कुमार, रवीन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, स्वयं सेवक नन्दनी प्रिया, सेबी सुहानी, मुस्कान कुमारी, गोलू कुमारी, संजना कुमारी,दीपा कुमारी, अदिति कुमारी आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।