Monday, November 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

आर बी.कॉलेज दलसिंहसराय में राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन,दआरस विद्यालय के छात्रों ने लिया हिस्सा

दलसिंहसराय स्थानीय आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (आईएनटीएसीएच) द्वारा आयोजित ‘मेरी स्मारक खोज’ विषयक पर राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रो.नवीन कुमार अग्रवाल, समन्वयक (दरभंगा चैप्टर) इंटेक का सम्मान प्रधानाचार्य ने मिथिला विधिविधान के साथ किया.

 

 

 

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी को लेकर आए हुए प्रधानाध्यापक सह अध्यापक डॉ.स्मिता कुमारी,वंदना कुमारी,कुमारी विभा,राम अनुराग झा,गोपाल प्रसाद राय,राजाराम राय, शिशुपाल सिंह, नारायण कुमार का भी सम्मान किया गया.प्रोफेसर झा ने छात्रों को विरासत की आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए दलसिंहसराय की विरासतों के बारे में विस्तार से बताया.

 

 

उन्होंने कहा कि हमरे आस- पास की धरोहर हमारी विरासत है.उसी से हमारी पहचान है.अपनी विरासत की पहचान व खोज कर उसे विश्व पटल पर लाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारे प्रतिभागी अपनी छुपी हुई विरासत को चित्रकारी के माध्यम से पृष्ठ पर उकेरने में पूर्णतः सफल होंगे।

 

 

 

मुख्य अतिथि प्रो.अग्रवाल ने कहा कि हर इंसान की पहचान उनके पूर्वजों से होती है.चित्रकारिता एक प्लेटफार्म है.इसके माध्यम से अपनी स्थानीय विरासत को विश्व पटल पर लाकर उसके महत्व को स्थापित कर सकते हैं.इंटेक छात्रों को इसके लिए अवसर प्रदान करता है.छात्र इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी धरोहर,अपने समाज व राष्ट्र का नाम रौशन करें.इस प्रतियोगिता में कुल दस सरकारी विद्यालय के करीब सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर की जांच इंटेक द्वारा की जाएगी.इस तरह की प्रतियोगिताओं से पूरे बिहार से सौ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.मंच संचालन डॉ.प्रतिभा पटेल ने किया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया.मौके पर डॉ. राजकिशोर,डॉ. विमल कुमार,डॉ.सोहित राम,डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.अपूर्व सारस्वत,अभय कुमार सिंह सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

 

वही कॉलेज का निरीक्षण प्रोफेसर (डॉ.) नवीन कुमार अग्रवाल (शैक्षणिक सलाहकार, बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, पटना)ने किया. उन्होंने महाविद्यालय में घूम- घूमकर चल रही कक्षा, परीक्षा, विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज लैव, पानी की व्यवस्था, स्वच्छता आदि का जायजा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!