Saturday, January 11, 2025
Patna

मोदी चायवाला अयोध्या के लिए रवाना हुआ,सिने पर बनवाया  भगवान राम और पीएम की पेंटिंग,पिलाएगा मुफ्त चाय

पटना।मुजफ्फरपुर.अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल भक्तिमय है। जहां देश के कोने कोने से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे है। ऐसे में पीएम मोदी का जबरा फैन (मोदी चायवाला)अशोक सहनी भी पीएम से मिलने की हसरत लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से अयोध्या के लिए रवाना हो गया।

 

 

कड़ाके की ठंड की बावजूद सीने पर भगवान राम और पीएम मोदी की पेंटिंग कराए हुए मोदी चायवाला पूरे उत्साह के साथ अपने अनूठे अंदाज में अयोध्या के लिए रवाना हुआ। मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकल रहे मोदी फैन अशोक सहनी ने बताया की राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर वह बेहद खुश है। जहां वह अपनी चाय बेचने के लिए जरूरत के सभी समान को लेकर अयोध्या जा रहा है। जहां वह अपनी तरफ से रामभक्तों को मुफ्त चाय पिलाएगा।

 

पीएम नरेंद्र मोदी के फैन ने बताया की पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से वह घूम घूमकर लेमन टी को मोदी चाय के नाम से बेच रहा है। जिसकी दिली हरसत है कि वह अपने हाथों से पीएम मोदी को एक कप चाय पिलाए।

 

लेकिन पीएम को चाय पिलाने की मोदी फैन अशोक सहनी की हसरत अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। अपनी इस हरसत को लेकर अशोक हमेशा देश के अलग-अलग जगहों में आयोजित होने वाले पीएम के कार्यक्रम और रैलियों में भी जाता है। जहां मोदी के समर्थकों को वह अपने हाथ से बनी लेमन की चाय पिलाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!