Friday, January 24, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय :नगरगामा में मोदी किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री ने गिनाई सरकार के काम 

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के नगरगामा में मोदी किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी एंव संचालन मनीष पाठक ने किया.कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,पूर्व विधायक डॉक्टर शील कुमार राय,जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,पूर्व मुखिया सुर्यदेव सिंह के द्वारा किसानों के बीच संवाद किया.

 

 

श्री राय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार और हम किसानों के लिए हर हमेशा 2014 के बाद से किसानो की आय कैसे दोगुनी हो उसके लिए कार्य कर रही है,देश में पहली ऐसा सरकार है जो किसानों के हित में उन्हें किसान सम्मान निधि दिया. जिससे छोटे किसान को सहायता मिल रहा है. पहले के मुकाबले एमएसपी दोगुनी की गई है. सुविधा के लिए बिजली की कम दर किया गया. किसानों के लिए कृषि लोन पशुओं के लिए चारा लोन कई ऐसे सरकार ने किसानों के हित में फैसले लेकर योजनाएं चलाई हैं,

 

 

 

जिससे किसान पहले के मुकाबले आज आत्मनिर्भर,सबल और सक्षम हुए है.मौके पर जिला महामंत्री राजीव चौधरी,प्रेम दास सहित सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता और किसान उपस्थिति थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!