Tuesday, November 26, 2024
Patna

मिथिला की बेटियों ने गाई गीत:सीतामढ़ी में गृह प्रवेश की हो रही तैयारी,22 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

पटना।माता सीता जन्मस्थली सीतामढ़ी में उनके गृह प्रवेश को लेकर काफी खुशी है। सीतामढ़ी की बिटिया लगातार अपने मधुर संगीत और चित्रकला से सिया पति राम के प्रति अपना भाव और प्रेम प्रकट कर रही है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, गृह प्रवेश को लेकर उनके ससुराल में उत्सव जैसा माहौल है।

 

 

राम सीता की जोड़ी पर गाई गीत

 

बुधवार को मिथिला की लड़कियों ने गीत गाकर भगवान राम के आगमन और मां सीता के गृह प्रवेश की तैयारी के बारे में व्याख्या की। गीत के माध्यम से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में जो भव्य मंदिर निर्माण हुआ है, उसको बयां कर रही है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के बाद सीतामढ़ी की धरती पर भी बड़ा आयोजन किया जाना है।

 

पुनौरा में पर्यटकों की भीड़

 

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार बाहरी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। वहीं, पुनौरा धाम से अयोध्या को लेकर कई महत्वपूर्ण संदेश भेजने की भी तैयारी है। पुनौरा धाम में हजारों की संख्या में लोग माता सीता के दर्शन को आ रहे हैं। सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम से 13 जनवरी को संदेश यात्रा भी निकलनी है, जिसमें 2101 भार भेजा जा रहा है। सीता रसोई की सामग्री भी भेजी जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!