ED की कार्रवाई पर भड़के मनोज झा, बोले-हमको लगा था राम मंदिर के बाद इनका मन ठंडा हो जाएगा…नाथूराम वाला राम
पटना। Bihar Political News In Hindi आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejshwi Yadav) ईडी के सामने पेश होने वाले हैं। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है। इन दोनों मुद्दों को लेकर सियासत गरमा गई है। राजद ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है। राजद सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन का बचाव किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल होते हैं और ये लोग कहते हैं कि ED हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है। अब यह लोग सबको ढूंढेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा था कि राम मंदिर के बाद इनका मन ठंडा हो जाएगा, लेकिन वहां से पहले अपने अंदर के राम की प्राण प्रतिष्ठा कर दी।
नथुराम वाले राम को अपने अंदर बसा लिया- मनोज झा
राजद नेता ने कहा कि उन्होंने अपने अंदर बापू वाला हे राम को नहीं बल्कि नथुराम वाले राम को बसा लिया। उन्होंने कहा कि लालू जी के साथ कल जो हुआ, आपने देखा आज तेजस्वी के साथ होगा। उधर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी इस तरह की कार्रवाई चल रही है। मनोज झा ने कहा कि विपक्ष को अब यह मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन जांच एजेंसी के साथ भी संघर्ष करना, लेकिन अगर नतीजे उलट आए न तो जो लोग ईडी, सीबीआई से इस तरह की कार्रवाई करा रहे हैं, सब निशाने पर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमें तब भी कष्ट होगा, लेकिन कहेंगे शुरुआत तो आपने की थी।