Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Samastipur;शहर के महादेव पोखर और मुक्तापुर मोईंन में बनेगा ईको पार्क,ले सकेंगे नौका विहार का मजा

Samastipur;समस्तीपुर शहर से मुक्तापुर मोईंन और कोरबद्धा गांव के महादेव पोखर को वन विभाग इको पार्क के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। इन दोनों जगहों पर आप परिवार के साथ नौका विहार का भी आनंद ले सकेंगे। महादेव पोखर पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं मुक्तापुर मोईंन पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। महादेव पोखर को इको पार्क बनाये जाने के बाद कोरबद्धा और आसपास के इलाके का तेजी से विकास होगा। पार्क बनने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।DFO सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि करबी 20 एकड़ में फैले इस पोखर को पार्क के रूप में विकसित करने की जिम्मेवारी वन विभाग को मिली थी। इस स्थल पर वन विभाग अपना कार्यालय भी बनाएगी। जिससे पार्क की सुरक्षा भी आसानी से हो सकेगी। जबकि मुक्तापुर मोईंन में अभी जमीन के सीमांकन का कार्य बचा हुआ है। जमीन सीमांकन के बाद यहां कार्य शुरू होगा।

 

पोखर के चारो ओर लोग कर सकेंगे मॉर्निंग वाॅक

 

पार्क बनाने के लिए वन विभाग महादेव पोखर कर सफाई कराकर पोखर के चारो ओर वाक पथ का निर्माण कराएगी। ताकि लोग सुबह के समय मॉर्निंक वाक कर अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकेंगे। डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता बताते हैं कि पोखर के चारों ओर पौध रोपण कर यहां पर नर्सरी विकसित की जाएगी। जहां सभी मौसम व जमीन में कौन-कौन पौधा लगाया जाएगा। वह लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। पार्क की घेराबंदी कर वाटर ड्रेनेज की सुगम व्यवस्था की जाएगी ताकि पार्क में एक लेवल तक पानी रहे। पानी सुखने की स्थिति में पानी के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

 

नौका विहार कर सकेंगे लोग

 

इस पार्क में नौका विहार की भी व्यवस्था होगी। पर्यटक खुद ही अपने पैरों से नौका चलाकर नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। नौका विहार के दौरान सुरक्षा को लेकर भी कई इंतजाम किए जाएंगे। ताकि कोई हादसा नहीं हो। नौका विहार करने वालों को लाइव जैकेट तक उपलब्ध कराया जाएगा।

 

चारों ओर लगेंगे CCTV

 

पार्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के वनरक्षी तो रहेंगे ही । पार्क के चारों और सीसीटीबी कैमरा लगाया जाएगा। ताकि लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। लाइटिंग की व्यवस्था भी उत्तम किया जाएगा। बताया गया है कि इस पार्क में प्रवेश के लिए इंट्री फीस का प्रावधान किया जाएगा। अभी इसका फैसला नही लिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अभी पार्क को जल्द से जल्द विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया। विभागीय निर्देशानुसार इस दिशा में काम होगा।शहीर से दूर इस पार्क के खुलने से इलाके में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। नये लोगों को काम मिल सकेंगे। पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने कहा कि इस इलाके में पार्क खुलने इस इलाके में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। नये युवाओं को काम मिल सकेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!