Wednesday, January 22, 2025
Patna

प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या,पहले प्रेमिका फिर अपने सिर में मार ली गोली,कॉलेज के पीछे दी जान,कारण जान रह जाएंगे दंग

Patna.मधेपुरा शहर के आरपीएम काॅलेज के पीछे गुरुवार को फिल्मी अंदाज में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। प्रेमी ने पहले प्रेमिका के सिर में गोली मारी, इसके बाद अपने सिर में भी गोली मार ली। घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। दोनों सहरसा जिले के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले थे।

 

पहले दोनों ने की बात फिर दे दी जान

इसी महीने दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली थी, लेकिन प्रेमिका के पिता ने इसे स्वीकारने से इन्कार कर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रेमी ओम प्रिया उर्फ रंजीत (26) व प्रेमिका नीतू कुमारी (24) सहरसा से मधेपुरा आए और यहां आरपीएम काॅलेज के पीछे सुनसान जगह पर काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद प्रेमी ने पिस्टल निकालकर पहले प्रेमिका को और स्वयं के ऊपर गोली चला दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

 

 

 

दोनों की लगी थी अच्‍छी नौकरी

घटना की सूचना पर पहुंचे युवती के पिता अभय कुमार यादव ने बताया कि उनकी पुत्री नीतू की चार माह पहले ही प्रखंड पंचायत राज अधिकारी पद पर नियुक्ति हुई थी।पिछले डेढ़ महीने से वह ट्रेनिंग लेने को मधेपुरा आती थी। वह उदाकिशुनगंज में पदस्थापित थी। ओम की भी रेलवे ग्रुप डी में नौकरी हुई थी। वह भी शिवपुरी मोहल्ले में ही रहता था।प्रेमी जोड़ा की मौत हुई है। प्रेमी ने पहले प्रेमिका और उसके बाद अपने ऊपर गोली चलाई। दोनों की मौत हो गई है। पास ही खेत में काम करने वाले लोगों ने गोली चलाते देखा। कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है- राजेश कुमार, एसपी,

Kunal Gupta
error: Content is protected !!