Thursday, January 23, 2025
Patna

महावीर मंदिर में दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन:12 हजार किलो नैवेद्यम की हुई बिक्री,करीब 2 लाख भक्त पहुंचे

पटना।नव वर्ष के पहले दिन पटना के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। महावीर मंदिर में सुबह 5 बजे जागरण आरती के बाद हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट सभी भक्तों के लिए खुल गया।

 

 

जीपीओ गोलंबर से महावीर मंदिर तक करीब 1 किलोमीटर तक भक्तों की लाइन लगी हुई थी। करीब 2 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। 12 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई। प्रसाद चढ़ाने के लिए 15 पुजारी लगाए गए थे, 6 पुजारियों को अयोध्या से बुलाया गया था। इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही थी।

 

20 हजार किलो नैवेद्यम किया गया तैयार

 

महावीर मंदिर में नए साल के आगमन पर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया था। 31 दिसंबर की सुबह से ही 70 से अधिक तिरुपति के दक्ष कारीगर नैवेद्यम तैयार करने में जुट गए थे। मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए अयोध्या से 6 पुजारी बुलाए गए हैं।

 

क्या बोले श्रद्धालु

 

श्रद्धालु शांति देवी पहले दिन हनुमान जी के दर्शन पाकर बहुत खुश हैं। वह तीन घंटे से लाइन में लगी हुई थी और अब जाकर उन्हें दर्शन करने का मौका मिला। वह पूरे परिवार के साथ मंदिर पहुंची हैं। उनकी बेटी की शादी अप्रैल में हैं। आज मंदिर में उन्होंने भगवान से अपनी बेटी की शादी अच्छे से होने की मनोकामना मांगी है।

 

श्रद्धालु बिंदु देवी ने कहा कि वह जीपीओ से ही लाइन लगाकर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए खड़ी थी। करीब दो घंटे बाद उन्हें दर्शन का मौका मिला। नए साल को लेकर मंदिर में काफी भीड़ है। नए साल के पहले दिन उन्होंने अपने बच्चों की सलामती की प्रार्थना की है।

 

सौरभ भारती पासवान ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग की बात है कि साल के पहले दिन हम महावीर मंदिर में दर्शन करके दिन की शुरुआत कर रहे हैं। करीब चार घंटे लाइन में लगने के बाद भगवान के दर्शन हुए। इस नव वर्ष यही कामना करते हैं कि जो 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है उसमें पूरे देशवासी प्रधानमंत्री के कहे अनुसार अपने घर में श्री राम ज्योति जरूर जलाए।

 

क्या बोले मंदिर के अधीक्षक

 

महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मंदिर के स्वयंसेवक तैनात हैं। इसके अलावा जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। मंदिर में हेल्थ कैंप भी लगाया गया है। भगवान के गर्भ गृह को गुलाब, गेंदा, आदि फूलों से सजाया गया है। इस साल नव वर्ष के दिन करीब 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

 

इस्कॉन मंदिर में पूरे दिन भक्तों को मिलेगा खीर का प्रसाद

 

इस्कॉन मंदिर में सुबह 4:30 बजे ही पट खुल गया है, लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर को थाईलैंड, कोलकाता, मैसूर के फूल से सजाया गया है। पूरे दिन भक्तों को खीर का प्रसाद मिलेगा। इसके लिए 2-3 क्विंटल खीर बनाया गया है। नए साल के आगमन पर 20 क्विंटल प्रसाद तैयार किया गया है। इसे मथुरा के दक्ष कारीगरों ने तैयार किया है।

 

 

इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने कहा कि इस बार मंदिर को हर साल से अच्छा सजाया गया है। थाईलैंड, कोलकाता, मैसूर से फूल मंगवाए गए थे। भीड़ प्रबंधन के लिए इस्कॉन मंदिर के स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से 45 पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

 

मोबाइल का इस्तेमाल कम करने का लिया संकल्प

 

सीतामढ़ी से इस्कॉन मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे राज ने बताया कि बहुत दिन से यहां आने की प्लानिंग कर रहे थे। आज यह मौका मिला है। नए साल उन्होंने मंदिर में भगवान के सामने मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल करने का संकल्प लिया है।

 

सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन

 

वहीं, बांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विशेष सजावट की गई है। कोलकाता के फूलों से मंदिर की सजावट की गई है। माता के दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से ही पट खुल गए हैं, जो की रात 10 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे।

 

मंदिर के ट्रेजरर धीरज कुमार ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया था। दोपहर 1 बजे तक भक्तों की भारी भीड़ थी। फिर मां के श्रृंगार के लिए पट को बंद किया गया। भोग लगाया गया और फिर आधा घंटा विश्राम देने के बाद लोगों के दर्शन के लिए पट को खोला गया। सुबह में भक्तों के बीच शुद्ध घी में बना हलवा का वितरण किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!