Thursday, January 23, 2025
Patna

लैंड फॉर जॉब केस..राबड़ी, मीसा और हेमा को समन,कोर्ट ने सभी को 9 फरवरी को पेश होने को कहा

पटना।लालू परिवार की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 9 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा है।

 

 

अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा- संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं।बड़ी बात यह भी है कि इस मामले में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 29 जनवरी और उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली के ED ऑफिस में बुलाया गया है।

 

 

इस मामले को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़ा है

लैंड फॉर जॉब मामले को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़ा है। अपनी जांच के बाद ED ने इस मामले में पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव सहित अन्य लोगों के नाम को चार्जशीट में शामिल किया था। इस केस में सुनवाई पूरी करने के बाद 18 जनवरी को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

इसके बाद 20 जनवरी को फैसला आने वाला था, मगर उस दिन फैसला नहीं आया। फैसले के लिए 27 जनवरी की नई तारीख सामने आई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!