Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार गड़बडझाले पर गरजीं कुमारी सैलजा बोली,धोखेबाज नीतीश को जनता माफ नहीं करेगी, जल्द होगा

पटना।फतेहाबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का सामना कर रहे पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी में उनकी धुरविरोधी कुमारी सैलजा का साथ मिला है। फतेहाबाद के गांव किरढान में संदेशयात्रा लेकर पहुंची कुमारी सैलजा से पत्रकारों ने जब पूर्व सीएम हुड्डा से ईडी की दोबारा पूछताछ पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

 

राम नाम का सर्टिफिकेट बीजेपी या आरएसएस से नहीं चाहिए: कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि भगवान राम सबके हैं और रामनाम का सर्टिफिकेट भाजपा या आरएसएस से नहीं चाहिए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, तोशाम से विधायक किरण चौधरी, साढ़ोरा से विधायक रेणु बाला और फतेहाबाद के दिग्गज कांग्रेस नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया भी उनके साथ मौजूद रहे।

 

 

नीतीश ने कांग्रेस और जनता को दिया धोखा: कुमारी सैलजा

पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस और गठबंधन को फिर से धोखा दिया है, लेकिन जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में उनकी पार्टी का सुपड़ा साफ होगा। लोकसभा चुनाव ना लड़ने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी हाईकमान कहेगा तो उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने से भी परहेज नहीं है, लेकिन इसबार उनकी प्राथमिकता विधानसभा चुनाव लड़ने की है।

 

बहुत जल्द तैयार हो जाएगा संगठन: सैलजा

चुनाव सिर पर आने और अभी तक कांग्रेस संगठन ना बनने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने महज इतना कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस संगठन तैयार हो जाएगा। चुनावों में प्रदर्शन पर कांग्रेस नेत्री ने कहा कि इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पहले से काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!