Friday, January 24, 2025
Patna

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के बारे मे जाने,बाल हृदय रोग से ग्रसित 13 बच्चे जांच के लिए रवाना

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना।बिहार के बेतिया जिले में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिला स्वास्थ्य समिति से ह्रदय रोग की गंभीर समस्या से पीड़ित 13 बच्चों को सीएस डॉ श्रीकांत दुबे की मौजूदगी में आईजीआईसी पटना भेजा गया। मौके पर सीएस ने बताया कि पटना के संस्थान में बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं गंभीर बच्चों को शल्य चिकित्सा हेतु श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजा जाएगा।

 

 

उन्होंने बताया कि जिले के जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 13 बच्चों (नरकटियागंज – 3, योगापट्टी -2, मझौलिया -2, बगहा एक-2, बैरिया -1, चनपटिया -1, लोरिया-1, गौनाहा -1 ) को जिला स्वास्थ्य समिति, बेतिया कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया। आरबीएसके डीसी रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों की स्क्रीनिंग 6 जनवरी को आईजीआईसी पटना में किया जाएगा। जांच के दौरान पाए गए हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को चिन्हित करते हुए ऑपरेशन बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत निशुल्क कराया जाएगा।

 

आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व सामुदायिक स्थानों पर कैम्प लगाकर होती है स्क्रीनिंग:

 

जिले के आरबीएसके जिला समन्वयक रंजन कुमार मिश्रा ने बताया की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों के द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जांच के दौरान कुछ बच्चों में हृदय रोग से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर उन्हें जिले के अस्पताल में स्क्रीनिंग की जाती है।

 

 

उसके बाद ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों को उनके माता पिता के साथ जरूरी कागजातों के साथ निःशुल्क रूप से एम्बुलेंस से श्री सत्य साइ हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजा जाता है। जहां बच्चों एवं अभिभावक के रहने, भोजन, इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।उन्होंने बताया की बाल हृदय योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत किया गया था ।जिसके तहत पश्चिम चंपारण जिला से अब तक 44 बच्चों का जांच पटना में भेज कर कराया गया है। जांच किए गए बच्चों में से अब तक 18 बच्चों का निशुल्क सर्जरी कराया जा चुका है l इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में सातवें कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पश्चिम चंपारण जिला से 13 बच्चों का एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है l

 

मौके पर जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसीएम राजेश कुमार, समन्वयक रंजन कुमार मिश्रा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!